बेतिया. नगर निगम पार्षद संघ में दो फाड़ हो गया है. बुधवार को नगर निगम सभागार में करीब ढाई दर्जन पार्षदों की मौजूदगी में हुई बैठक में सर्व सहमति से नगर निगम पार्षद संघ के अध्यक्ष पद पर वार्ड 37 के नगर पार्षद शैलेश कुमार चुने गए. उपाध्यक्ष पद वार्ड 5 की पार्षद गुड़िया देवी और वार्ड 46 के मुन्ना राय को चुना गया. इसी प्रकार नगर निगम पार्षद संघ के सचिव पद पर वार्ड 20 पार्षद दीपक कुमार, साथ ही उपसचिव के पद पर वार्ड 38 नवनीत कुमार रंजन, वार्ड 12 की पार्षद संगीता कुमारी और 36 के नगर पार्षद राजकिशोर महतो को चुना गया. इसी प्रकार नगर निगम पार्षद संघ के मीडिया प्रभारी के रूप मे वार्ड 27 के पार्षद इंद्रजीत यादव, कोषाध्यक्ष के रूप में वार्ड 9 की नगर पार्षद पल्लवी कुमारी को तथा संघ के संरक्षक पद पर हाफिज मंसूरी वार्ड 19 चुने गए. वहीं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों में नजराना खातून वार्ड 35, रेखा देवी वार्ड 34, नाजिया परवीन वार्ड 10, नंदलाल प्रसाद वार्ड 22, मदन गुप्ता वार्ड 45, जोहरा खातून वार्ड 32, प्रेमा देवी वार्ड 31, एवं श्वेता कुमारी वार्ड 28 निर्वाचित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

