बेतिया. शहर में बुधवार को शहर के कई पथों में काबिज अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम का बुलडोजर चला. इस क्रम में नगर निगम कार्यालय के सामने में मुख्य पथ से अभियान आरंभ किया गया, जो मोहर्रम चौक, जनता सिनेमा, सोआबाबू चौक, सत्यनारायण पेट्रौल पंप होते हुए सर्किट हाउस आदि मार्गो में चलाया गया. इस क्रम में सड़क व नाली की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की गई. साथ ही सड़क की भूमि पर लगाए गए बैनर, पोस्टर, पोल आदि को उजाड़कर जब्त कर लिया गया. अभियान के क्रम में दो सौ से भी ज्यादा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की गई. दो हाइबा व दो ट्रेलर पर सामानों को जब्त करते हुए निगम कार्यालय लाया गया. न्यायालय के सामने अवैध रूप से लगने वाले तोषक व तकिया को भी जब्त कर लिया गया. साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि दुबारा अतिक्रमण किए तो फिर से कार्रवाई तय है. ———- आज भी चलेगा निगम का बूलडोजर बता दें कि शहर में अतिक्रमण के कारण आए दिन सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसको लेकर करीब दो सप्ताह पूर्व में ही जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कराने का निर्देश दिया था. जिसको लेकर नगर निगम द्वारा माइकिंग कराया गया, पर अतिक्रमणकारियों पर इसका खास असर नहीं पड़ा. ऊची पैरवी का धौंस दिखाने वाले अतिक्रमणकारी अपने निर्धारित जगहों पर काबिज रहे. जिसको लेकर निगम द्वारा बुधवार को व्यापक पैमाने पर कार्रवाई की गई है. ———–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

