मझौलिया . विधायक रेणु देवी ने शनिवार को चीनी मिल पहुंचकर मिल प्रबंधन से किसानों के समस्याओं को निराकरण करने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि किसानों के सहयोग से चीनी मिल का संचालन होता है. मिल प्रबंधन का भी कर्तव्य बनता है कि किसानों को समुचित व्यवस्था दें. उन्होंने मिल प्रबंधन को पोषक क्षेत्र में गन्ना किसानों को चालान की आपूर्ति करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि किसान और गन्ना प्रबंधक एक दूसरे के पूरक हैं. दोनों में सामंजस्य जरूरी है. चीनी मिल प्रबंधन किसानों का संपूर्ण ख्याल रखें. सभी किसान कडाके की ठंड में भी चीनी मिल संचालित करने में अपना योगदान दे रहे हैं. इसलिए किसानों की शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने चीनी मिल चौक से बिनवालिया मठ तक गन्ना ट्रैक्टर से हो रही जाम की समस्याओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल इस समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह अधिवक्ता संदीप कुमार श्रीवास्तव, कमल मुखिया सुरेश साह, शंभू भारती, बृजेश कुमार पांडेय, भिखारी सिंह, कामेश्वर सिंह समेत भाजपा नेता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

