साठी. नरकटियागंज के भाजपा विधायक रश्मि वर्मा ने मंगलवार दोपहर साठी बाजार स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था देख विधायक ने नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान उपस्थित लोगों ने बताया कि एक ही डॉक्टर उपस्थित रहते हैं जबकि दूसरे डॉक्टर कभी-कभी हॉस्पिटल में आते हैं. दोनों आयुष चिकित्सक ही है. वहीं पूरे अस्पताल में मात्र एक एएनएम रंजना देवी है, जो बराबर टीकाकरण पर ही रहती है. दवा वितरण का काम और अन्य कार्यों का देखरेख गार्ड के भरोसे ही चलता है. इतने बड़े अस्पताल में कोई कंपाउंडर, जीएनएम, फार्मासिस्ट, ड्रेसर भी नहीं है. कर्मी के नाम पर एक परिचारी ही नियुक्त है. विधायक ने पूरे अस्पताल का घूमकर निरीक्षण किया. इस दौरान शौचालय तथा ऊपर से गिर रहे छत को भी देखा. विधायक ने कहा कि इसके लिए सिविल सर्जन से बात कर समस्या से अवगत कराया जाएगा. वहीं अस्पताल में एंबुलेंस की व्यवस्था पर विधायक ने कहा कि एंबुलेंस तो होनी चाहिए. एंबुलेंस क्यों हटाया गया है, इसकी जांच कराई जाएगी. यहां बता दें कि विधायिक रश्मि वर्मा ने साठी बाजार स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दुर्दशा पर पिछले विधानसभा सत्र के दौरान आवाज भी उठाई थी. मौके पर विधायक के साथ भाजपा नेता टाइगर कुशवाहा, अनुप्रास शांडिल्य, अमन मिश्रा अजय कुशवाहा के साथ दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

