वाल्मीकिनगर. तीन दिनों से लापता युवक का शव शनिवार की सुबह मुख्य तिरहुत कैनाल में मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. बताते चलें कि गुरुवार को चिउटाहा थाना अंतर्गत जिमरी-नौतनवा पंचायत के नौतनवा निवासी अशोक महतो (25 वर्ष) अपने ही गांव के एक व्यक्ति के दाह संस्कार के लिए वाल्मीकिनगर स्थित लवकुश घाट आया था. दाह संस्कार के उपरांत लौटते समय लघुशंका करने कस्टम कार्यालय के सामने तिरहुत कैनाल के किनारे गया था. तभी पैर फिसलने से नदी में गिर गया. साथ में आये लोगों से बिछड़ जाने के कारण तत्काल किसी ने नहीं देखा. मृतक के पिता प्रकाश ने बताया कि सभी लोगों के घर पहुंचने के बावजूद अशोक के नहीं पहुंचने के बाद उसकी तलाश शुरू की गयी. तलाशी के दौरान वाल्मीकिनगर पहुंचने पर पता चला कि एक युवक नहर में गिर गया था. ग्रामीणों के सहयोग से नहर का पानी बंद कराकर नहर में शव की तलाश शुरू की गयी. तलाशी के दौरान मृतक का शव कन्वेंशन सेंटर के समीप तिरहुत नहर में शनिवार को मिला. मृतक के पिता ने बताया कि उसका दो वर्ष का एक बच्चा भी है. इस असामयिक मौत से घर में मातम पसर गया है. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि तिरहुत कैनाल में युवक का शव मिला है. परिजनों द्वारा इस मामले में अभी कोई आवेदन नहीं दिया गया है. साथ ही प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को मृतक के परिजन को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है