नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया पोखरिया गांव से गायब बच्चे की बरामदगी पुलिस ने कर ली है. बच्चे की बरामदगी सात दिनों बाद की गयी है बच्चे की बरामदगी उसके एक रिश्तेदार के घर से पुलिस ने की है. बरामद बच्चे की पहचान मलदहिया पोखरिया गांव निवासी शेख मुस्तफा के 12 वर्षीय पुत्र सैफ अली के रूप में की गई है. अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि सैफ अली की मां सलया खातून ने शिकारपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराई. जिसमें बताया कि 10 मार्च के दिन में उसका बच्चा घर के पास खेल रहा था और वहीं से गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला. थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआइआर दर्ज होने के बाद बच्चे की तलाश जारी थी. उसी दौरान पता चला कि बच्चा अपने एक रिश्तेदार के घर पर है. बच्चे को बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह मां को बिना बताए चला गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चे को बरामद कर बयान के लिए बेतिया भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है