8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंडक दियारा क्षेत्र में भूसा लदे ट्रैक्टर ट्राली से भारी मात्रा में शराब जब्त

समकालीन अभियान के तहत जिले में शराब तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत बेतिया पुलिस ने गंडक दियारा क्षेत्र में भुसा लदे ट्रैक्टर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.

बेतिया. समकालीन अभियान के तहत जिले में शराब तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत बेतिया पुलिस ने गंडक दियारा क्षेत्र में भूसा लदे ट्रैक्टर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर टू रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि श्रीनगर थाना के द्वारा समकालीन अभियान के क्रम में गंडक दियारा क्षेत्र में छापेमारी की जा रही थी. उसी क्रम में गंडक दियारा में बैजुआ व अल्पाहा में भूसा लदा हुआ ट्रैक्टर एवं ट्राली लेकर जा रहे दो व्यक्ति पुलिस बल को देखकर ट्रैक्टर एवं ट्रॉली छोड़कर भागने लगे. भाग रहे दोनों पर संदेह होने पर छापेमारी दल द्वारा खदेड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा. पुलिस बल ने भूसा लदे ट्रॉली का सर्च करना आरंभ किया तो भूसा में छिपाया हुआ 234.9 लीटर विदेशी शराब एवं एक देसी कट्टा बरामद हुआ. बरामद शराब में 297 पीस किंगफिशर बियर, 480 पीस टेट्रा पैक 8पीएम विदेशी शराब शामिल है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान इंदल यादव के रुप में हुयी. शराब लदे भूसा समेत टैक्टर ट्राॅली को जब्त कर लिया गया है. जिसे विधिवत गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel