9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटे ने चाकू से गोदकर शिक्षक भाई की कर दी हत्या

नगर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाग कोढ़ियापट्टी वार्ड नंबर 18 में रविवार की रात मामूली विवाद में सगे छोटे भाई प्रदीप कुमार ने अपने बड़े भाई साहिल कुमार (32) की चाकू गोद हत्या कर दी.

बेतिया. नगर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाग कोढ़ियापट्टी वार्ड नंबर 18 में रविवार की रात मामूली विवाद में सगे छोटे भाई प्रदीप कुमार ने अपने बड़े भाई साहिल कुमार (32) की चाकू गोद हत्या कर दी. साहिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि, लोग उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उनके शरीर पर तीन-चार जगह चाकू के निशान लगे हैं.घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपित भाई प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. पुलिस व एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है. साहिल नौतन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर अनुसूचित जाति में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. आरोपित भाई मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. उसका इलाज चंडीगढ़ में हो रहा था. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.

स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रदीप घर के बाहर चाकू लेकर घूम रहा था. साहिल ने उसे रोककर पूछा कि वह चाकू लेकर कहां जा रहा है. तब वह भड़क गया और साहिल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. चाकू लगते ही साहिल वहीं गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल साहिल को जीएमसीएच ले गयी, जहां ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मामले की गंभीरता को देख एसडीपीओ विवेक दीप मौके पर पहुंचे. जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया. इस बावत एसडीपीओ ने बताया कि दो सगे भाइयों के बीच चाकूबाजी हुई है. आरोपित मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel