बगहा. प्रखंड दो के सभागार में बगहा दो के सीओ वसीम अकरम की अध्यक्षता में वाहन कोषांग कर्मियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर वाहनों की उपलब्धता, अधिग्रहण एवं प्रबंधन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. सीओ ने निर्देश दिया कि बूथवार वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. ताकि मतदान दलों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. सभी कर्मी बस, ट्रक, जीप, ट्रैक्टर, मिनी बस आदि श्रेणी के वाहनों की सूची तैयार कर अधिग्रहण हेतु नोटिस तामिला कराएं. साथ ही वाहन अधिग्रहण से संबंधित प्रपत्र, लॉग बुक, विपत्र, पंपलेट आदि का मिश्रण कर संबंधित पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी स्तर पर मतदान दलों के लिए आवश्यक वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और अधिग्रहित वाहनों को नियत समय पर सेक्टर, गश्ती दल, दंडाधिकारी एवं पोलिंग पार्टी को ईंधन सहित उपलब्ध कराया जाए. साथ ही वाहनों के ठहराव स्थान पर प्रकाश, माइक, सुरक्षा बल की तैनाती तथा पेट्रोल पंप मालिकों से समन्वय स्थापित कर ईंधन की आरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए. सीओ ने यह भी कहा कि निर्वाचन समाप्ति के बाद वाहनों को शीघ्र मुक्त कर अंतिम भुगतान की प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से पूरी की जाए. विधि-व्यवस्था एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े वाहनों के लिए अलग-अलग रंग की लॉग बुक (लाल व पीली) का उपयोग किया जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि कोई वाहन बीच में खराब हो जाए तो तुरंत वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था की जाए तथा सभी प्रविष्टियां टडी पोर्टल पर समय से ऑनलाइन दर्ज की जाएं. सीओ ने कहा कि सभी कर्मी समन्वय और सतर्कता के साथ कार्य करें, ताकि चुनावी प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

