17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को भा रहा दुरुस्त वन मार्ग

वन क्षेत्र में पेट्रोलिंग को प्राथमिकता मानते हुए वन विभाग द्वारा वन पथ को मानसून सीजन के बाद दुरुस्त कर लिया गया है.

वाल्मीकिनगर. टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं और वन्यजीव सुरक्षा के मद्देनजर वन क्षेत्र में पेट्रोलिंग को प्राथमिकता मानते हुए वन विभाग द्वारा वन पथ को मानसून सीजन के बाद दुरुस्त कर लिया गया है. बरसात के बाद मरम्मति कार्य पूरी कर ली गयी है. यह मार्ग जंगल के प्रमुख हिस्सों को जोड़ते हुए इस तरह तैयार किया गया है कि वन कर्मियों की टीम वन क्षेत्र में आसानी से पेट्रोलिंग कर सके और किसी भी विशेष परिस्थिति में तत्काल कार्रवाई संभव हो सके. वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन प्रक्षेत्र अंतर्गत तीनों वन परिसर जटाशंकर, कोतराहा और भेड़िहारी के जंगल में वन सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है. जटाशंकर जंगल में 19 किलोमीटर, भेड़िहारी वन क्षेत्र में 13 किलोमीटर और कोतराहा वन क्षेत्र में 7 किलोमीटर वन पथ और जंगल सफारी मार्ग मिलाकर लगभग 40 किलोमीटर मार्ग दुरुस्त किया गया है. ताकि गश्ती दल की पेट्रोलिंग बिना किसी परेशानी आसान हो सके और संवेदनशील जगलों व वन्यजीवों की निगरानी आसानी से किया जा सके. जाड़े के मौसम में वन क्षेत्र में अवैध पातन, वन्यजीवों का शिकार की गतिविधियों की संभावना रहती है. कड़ी चौकसी, पेट्रोलिंग के द्वारा इस पर नियंत्रण रखा जा सकता है. वन संपदा और वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग ने वनपाल और वनरक्षियों के नेतृत्व में गश्ती दलों की अलग-अलग टीम बनाकर वन क्षेत्र में पेट्रोलिंग सख्त कर दी है. रात के समय की जा रही पेट्रोलिंग की कड़ाई से मॉनिटरिंग भी की जा रही है. इस बाबत वाल्मीकिनगर रेंजर अमित कुमार ने बताया कि वाल्मीकिनगर वन प्रक्षेत्र के जंगल में अलग-अलग करीब 40 किलोमीटर वन पथ और सफारी मार्ग तैयार किया गया है. जिस कारण वन कर्मियों की टीम सभी संवेदनशील क्षेत्रों में आसानी से अपनी पहुंच बना सकती है. वन कर्मियों को संचार तंत्र से लैस किया गया है. ताकि अवैध गतिविधि की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. कड़ी चौकसी का निर्देश दिया गया है. लापरवाही की स्थिति में सख्त कार्रवाई तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel