नरकटियागंज. विवाहिता हत्या कांड मामले में फरार चल रहे पति एवं देवर को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार की है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान पुरैनिया गांव निवासी गुड्डू पासवान एवं मुकेश पासवान के रूप में की गई है. पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी उनके घर से की है. दोनों तीन माह से फरार चल रहे थे. अपर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि 7 जनवरी को गुड्डू पासवान की पत्नी रिशू कुमारी का लाश बोरी में बंद गांव के ही एक पीपल के पास पुलिस को मिली थी. मामले में गांव के ही ध्रूव पासवान ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई. जिसमें मृतका के पति गुड्डू पासवान, देवर मुकेश पासवान समेत 8 लोगों को आरोपित किया. आरोप लगाया कि उक्त लोग दहेज के लिए रिशू की हत्या कर शव को बोरी में बंद कर ठिकाने लगाने वाले थे. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था. लेकिन उक्त सभी आरोपित फरार हो गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है