9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूक-रूक कर हो रही बारिश से फिर उफनाई पहाड़ी नदियां, कई जगहों पर कटाव तेज

पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से एक बार फिर पहाड़ी नदियां उफान पर हैं.

नरकटियगंज. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से एक बार फिर पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. गुरुवार की रात नेपाल के जल अधिग्रहण वाले क्षेत्र में हुई मुसलाधार बारिश के बाद पहाड़ी नदी पंडई, दोरहम, जमुआ, मनियारी, हड़बोड़ा, अमहवा, द्वारदह, गंगुली सहित छोटी बड़ी सभी पहाड़ी नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है. इन नदियों का पानी अब सरेह में फैलने लगा है. कुंडिलपुर में जमुआ और मनिया नदी के पानी से सैकड़ों एकड़ फसलें पानी में डूब गयी है. वही वार्ड संख्या 5 में दर्जन भर से उपर घरों में पानी घुस गया है. जबकि गौरीपुर मंझरिया में पैक्स गोदाम समेत पूरे सरेह में पानी फैलने लगा है. इन नदियों में जल स्तर बढ़ने से सिसई , श्रीरामपुर, मझरिया, पिपरा, दहाड़वा टोला, बरगजवा, मुरली भरहवा , बलुआ, गौरीपुर मंझरिया, आदि गांव के लोग बारिश व नदियों के बढ़ते जल स्तर से चिंतित व परेशान है. मनियारी का पानी कुंडिलपुर व गौरीपुर मझरिया सरेह में तेजी से फैल रहा है. कुकुरा, मुरली भरहवा, बलुआ, श्रीरामपुर , हरपुर पिपरा , माधोपुर बैरिया,में कटाव का खतरा बढ़ गया है. कुंडिलपुर के अखिलेश चौबे, चिंता प्रसाद, रहीम मिया, आदि ने बताया कि बारिश के पानी से जहां लोगो के घरों में पानी भर गया है वही जमुआ नदी में पानी आने से धान व गन्ने की लगभग दो सौ एकड़ से उपर फासले डूब कर बर्बाद हो रही है. गांव पर भी खतरा बना हुआ है. —————- चीनी मिल पर संकट लगातार बारिश से जहां सरेह में पानी फैल गया है वही नगर के सबसे बड़ी औद्योगिक ईकाई न्यू स्वदेशी सुगर मिल्स पर भी खतरा मंडराने लगा है. यहां हड़बोड़ा नदी का पानी मिल के फीटर क्वार्टर के साथ साथ डिस्टीलरी और अन्य जगहों पर भी पानी से कटाव होने का खतरा बना हुआ है. अगर जल स्तर बढ़ा और बारिश नही रूकी तो बाढ़ की संभावना से इंकार नही किया जा सकता. बता दें कि वर्ष 2017 में आयी प्रलयकारी बाढ़ से मिल को भारी क्षति हुई थी. ———- कोट… बारिश को देखते हुए बाढ़ प्रभावित इलाकों में नजर रखी जा रही है. सीओ सहित अन्य अधिकारियों को स्थिति का जायजा लेते रहने का निर्देश दिया गया है. सूर्य प्रकाश गुप्ता एसडीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें