29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छितौनी-तमकुही रेल परियोजना के लिए आवंटन मिलने से बिहार-उत्तर प्रदेश के लोगों में खुशी

छितौनी-तमकुही रेल परियोजना के लिए आवंटन मिलने के खुशी के साथ गंडक पार के साथ सीमावर्ती यूपी के लोगों को दोहरी खुशी मिली है.

पिपरासी. छितौनी-तमकुही रेल परियोजना के लिए आवंटन मिलने के खुशी के साथ गंडक पार के साथ सीमावर्ती यूपी के लोगों को दोहरी खुशी मिली है. अब यह सीमावर्ती क्षेत्र रेल के साथ सड़क मार्ग से भी जुड़ेगा. उक्त जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने दिया. उन्होंने बताया कि उनके बार-बार सदन में आवाज उठाने के साथ रेल मंत्री से आग्रह करने पर बंद पड़ी परियोजना को शुरू किया गया. साथ ही आवंटन भी प्राप्त हो चुका है. इसके साथ ही गंडक पार के चारों प्रखंड रेल मार्ग के साथ सड़क मार्ग से भी जुड़ेगा. वहीं पुरानी परियोजना होने के प्राक्कलन में संशोधन व भौतिक स्थिति के आकलन को लेकर दोबारा छितौनी-तमकुही रेल परियोजना के सर्वे की स्वीकृति मिल चुकी है. इसकी जानकारी मिलने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. जिला पार्षद धनेश्वर यादव, दिनेश पांडेय, नंदकिशोर शर्मा, विवेक यशवंत यादव, प्रमोद दूबे, गोलू पांडेय आदि ने बताया कि वर्तमान में चारों प्रखंड को जोड़ने के लिए मात्र एक ही मार्ग पीपी तटबंध है. लेकिन इस मार्ग से प्रखंड के सभी पंचायत नहीं जुड़ पाते है. इस कारण लोगों को एक दूसरे प्रखंड में जाने के लिए अधिकतम समय यूपी के मार्ग से गुजरना पड़ता है. इस कारण लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. इसको देखते हुए इस सड़क के निर्माण हो जाने से चारों प्रखंड के लोग सीधे एनएच 28 बी से जुड़ जाएंगे. इससे लोगों को पटना सहित यूपी के गोरखपुर के साथ अन्य शहरों में जाने की सहूलियत होगी. इससे क्षेत्र में व्यापार के साथ विकास के नए दरवाजे खुलेंगे. वहीं सैलानियों को वीटीआर, नेपाल व कुशीनगर जाने के लिए सुविधा बढ़ेगी. इससे इनके आने की संख्या में भी वृद्धि होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें