नौतन. थाना क्षेत्र के खड्डा नहर चौक पर अवस्थित झोपड़ी के घर में चल रहे किराने की दुकान में बुधवार की देर रात बिजली के मीटर से आग लगने से हजारों की समान व नगदी जलकर राख हो गया. आस पास के ग्रामीणों को जब आग की लपटें दिखाई दी तो दुकानदार को घटना की सूचना दी गई. जब तक दुकानदार व अन्य ग्रामीण नहर चौक पर पहुंचें तब तक काफी देर हो गई थी. दुकान में रखे समान व दुकान जलकर राख हो गया. पीड़ित दुकानदार प्रमोद कुमार ने घटना को लेकर एक आवेदन अंचल को दिया है. पीड़ित दुकानदार ने सीओ को बताया कि बुधवार की रात वह दुकान बंद कर अपने घर निमिया टोला गांव चला गया. जहां रात्रि करीब साढे बारह बजे के बाद बिजली के मीटर से अचानक दुकान में आग लग गई. आग से करीब डेढ़ लाख रुपए की समान व कुछ नगदी जलकर राख हो गया. सीओ अल्का कुमारी ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में कारवाई जारी है. सरकार से मिलने वाली हर संभव मदद किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है