बेतिया . जवाहर नवोदय विद्यालय वृंदावन परिसर में पूर्ववर्ती छात्रों का भव्य मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस वर्ष के समारोह का आयोजन नवोदय विद्यालय के 1993 बैच के पूर्व छात्रों द्वारा किया गया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 200 पूर्ववर्ती छात्र शामिल हुए. कार्यक्रम में डॉक्टर, इंजीनियर, बिहार पुलिस सेवा एवं बिहार लोक सेवा आयोग के अधिकारी, जेएनयू, बीएचयू, सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी एवं बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के प्रोफेसर, वरिष्ठ अधिवक्ता, शिक्षक एवं अन्य सफल पेशेवरों ने सहभागिता की. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष एवं पूर्ववर्ती छात्र सुरेंद्र उरांव, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य हरी बाबू तथा केंद्रीय विद्यालय बेतिया के प्राचार्य ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि नवोदय विद्यालय से सेवानिवृत्त एवं स्थानांतरित शिक्षक भी इसमें शामिल हुए, जिससे माहौल और भी भावनात्मक बन गया. कार्यक्रम में प्रथम बैच 1986 से लेकर 2024 बैच तक के सभी पूर्ववर्ती छात्रों का परिचय कराया गया. विद्यालय के वर्तमान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और पूर्व छात्रों से शिक्षा व करियर से संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त किया. इस अवसर पर कई पूर्व छात्र अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को साझा कर भावुक हो उठे. कार्यक्रम का प्रथम सत्र बिहार विश्वविद्यालय के व्याख्याता उज्जवल आलोक तथा द्वितीय सत्र का संचालन पूर्व छात्र सच्चिदानंद ठाकुर ने किया. आयोजन को सफल बनाने में मुकेश कुमार, रंजन कुमार, प्रभात कुमार पांडे, पूजाकुमारी, मिकी कुमारी, अमित आलोक, नवीन कुमार, विवेक कुमार, अजय कुमार, स्नेह सौरव, रजनी कुमारी, पम्मी कुमारी एवं डीएसपी अनूप कुमार चौधरी सहित कई पूर्व छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

