19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी की नीयत से अपहृत लड़की बरामद, अपहर्ता गया जेल

भंगहा थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

मैनाटांड़. भंगहा थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं अपहर्ता जाकिर मियां को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भंगहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार प्रसाद ने बताया कि अपहृत नाबालिग के मां के आवेदन पर केस दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सूचना तंत्र के माध्यम से अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया. वही इस मामले के मुख्य आरोपी जाकिर मियां को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच सहित अन्य न्यायिक प्रक्रिया के लिए बेतिया भेजा गया है. मुख्य अभियुक्त जाकिर मियां को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उल्लेखनीय है कि भंगहा थाना क्षेत्र के गांव से घर में सोयी नाबालिग बच्ची का अपहरण उसी गांव के जाकिर मियां ने कर लिया था. अपहृत नाबालिग के माता-पिता के द्वारा जब जाकिर मियां के घर जाकर पूछताछ करने पर भुअर मियां, नथु मियां ,कामिल मियां और लालमुनी खातून ने गाली-गलौज करते हुए पीड़िता के माता और पिता को भगा दिया था. मामले को लेकर भंगहा थाना में पास्को एक्ट और अपहरण के भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel