लौरिया. थानाक्षेत्र में एक गांव की नाबालिग लड़की को अगवा कर उसे दिल्ली में ले जाकर उसके साथ दो युवकों द्वारा यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि आरोपियों ने हथियार के बल पर टेंपो से पीड़िता को उस समय अगवा किया, जब वह खेत में घास काट रही थी. इसके बाद दोनों उसे दिल्ली ले गये, जहां उसके साथ यौन शोषण किया गया. मामले में पीड़िता ने गांव के ही मुन्ना कुमार पिता नन्द किशोर महतो और उसका दोस्त द्वारा करीब एक सप्ताह तक दिल्ली में रख कर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के पिता नन्द किशोर महतो और इनके भाई अशोक महतो ने उसे इस मामले में मुंह नहीं खोलने की धमकी दी और बस से गोरखपुर लाकर छोड़ दिया. इसके बाद वह घर पहुंची. मामले में थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

