13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जितेंद्र सिंह हत्याकांड में आशुतोष समेत चार ने किया सरेंडर

पूर्व मुखिया व ठेकेदार जितेंद्र सिंह हत्याकांड में बुधवार को नामजद अभियुक्त आशुतोष राय समेत चार अभियुक्तों ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भारती कुमारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.

बेतिया. पूर्व मुखिया व ठेकेदार जितेंद्र सिंह हत्याकांड में बुधवार को नामजद अभियुक्त आशुतोष राय समेत चार अभियुक्तों ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भारती कुमारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जिन्हें 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. न्यायालय सूत्रों ने बताया कि आज आत्मसमर्पण करने वालों में आशुतोष राय, अमित तिवारी उर्फ बाबा, भवानी सिंह उर्फ अशोक कुमार सोनी और कामेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ के पी के नाम शामिल है. वहीं एक अभियुक्त संदीप पटेल ने पूर्व में ही सरेंडर कर दिया था. विदित हो कि विगत पांच अगस्त की देर शाम बानूछापर रेलवे गुमटी के समीप पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया गया था. इस मामले में जितेंद्र सिंह की पत्नी ने मुफस्सिल थाना में अभिषेक राय समेत सात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामले में अब पुलिस दबिश पर कुल पांच अभियुक्त अब तक सरेंडर कर चुके हैं. अभिषेक राय समेत दो अभियुक्त अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें