बेतिया.नगर के जंगी मस्जिद के समीप मंगलवार की रात्रि दुकानों में लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि मंगलवार की देर रात लगभग साढ़े 11 बजे व्यवसायी अपने अपने दुकानों को बंद करके घर चले गये थे. जिसके लगभग आधे घंटे के भीतर कुछ लोगों को दुकानों से धुआं उठता दिखा. शोर शराबा होने के बाद जब लोगों की भीड़ जमा हुई. दुकानदार भी पहुंचे. तब तक आग ने दुकानों के भीतर विकराल रूप ले लिया था. स्थानीय लोगों ने तब तक इसकी सूचना 112 को दी. सूचना मिलते ही तुरंत 112 की गाड़ी जंगी मस्जिद के समीप पहुंची. इतने में स्थानीय लोग जंगली मस्जिद की मोटर से पाइप द्वारा पानी खींच आग बुझाने में जुट गए थे. 112 के आने के पश्चात उसके पदाधिकारी द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचित कर फायरब्रिगेड की एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी घटना स्थल पर मंगवाई गई. जिसके पश्चात अग्निशमन कर्मियों की लगभग चालीस मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. शॉर्ट सर्किट से हुई इस घटना में आयाज खान की जावेद बुक डिपो, जावेद अब्दुल्ला की आशिया फुटवियर तथा दानिश रफीक की सना गिफ्ट शॉप शामिल हैं.
BREAKING NEWS
शॉर्ट-सर्किट से चार दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
नगर के जंगी मस्जिद के समीप मंगलवार की रात्रि दुकानों में लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement