10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौतन, नरकटियागंज, गौनाहा व चनपटिया में हुए हादसों में चार की मौत

जिले के नौतन, नरकटियागंज, गौनाहा व चनपटिया में हुए अलग-अलग हादसों में चार की मौत हो गई है.

नरकटियागंज/नौतन . जिले के नौतन, नरकटियागंज, गौनाहा व चनपटिया में हुए अलग-अलग हादसों में चार की मौत हो गई है. नरकटियागंज प्रतिनिधि के अनुसार नरकटियागंज बलथर मुख्य पथ पर कटघरवा गांव के समीप मंगलवार की देर रात पैदल चल रहे नरकटिया गांव निवासी रामसागर साह को बाइक ने ठोकर मार दी. इससे उनकी मौत हो गई. जबकि बाइक सवार सोनासती गांव के भूषण राम जख्मी हो गया. घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक रामसागर साह पैदल रोड के किनारे चल रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार से बाइक ने उनको ठोकर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार समेत दोनों घायल होकर सड़क पर गिरकर बेहोश पड़े रहे. 112 पुलिस टीम उनको उठाकर ले गई. घटना की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष डॉ सपना रानी अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने बताया कि अस्पताल पहुंचकर बेहतर इलाज के लिए दोनों को बेतिया भेजवा दिया गया है. क्षतिग्रस्त बाइक को थाने लाया गया. उन्होंने बताया कि पैदल चल रहे व्यक्ति की मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. नौतन प्रतिनिधि के अनुसार, मंगलपुर-गोपालगंज मुख्य पथ में बरियारपुर मंदिर के समीप तेज बाइक के दुर्घटना में पांडेय टोला गांव निवासी श्याम लाल सहनी के पुत्र विक्की कुमार की मौत हो गई. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि पांडेय टोला निवासी बीस वर्षीय युवक विक्की कुमार अपने की परिचित को दिल्ली जाने के लिए मंगलवार की देर शाम गोपालगंज छोड़ने बाइक से जा रहा था. बरियारपुर से आगे जाने के बाद मोबाइल का सिम घर पर छूट जाने को लेकर वहां पीछे बैठे परिचित को उतार सिम लेने घर लौटने लगा. तभी तेज बाइक की रफ्तार के कारण सड़क किनारे किसी मवेशी से टक्कर खाकर युवक वहीं पर गिर गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बिजली की करंट से मजदूर की मौत गौनाहा. स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवा बहुअरी गांव के समीप खेत में धान की सोहनी करने गए सुनेश साह (52) की बिजली की करंट लगने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि बेलवा गांव के वार्ड नंबर एक निवासी सुनेश साह अपने बटाई लिए खेत में धान की सोहनी कर रहा थे. खेत में ही ट्रांसफार्मर है. ट्रांसफार्मर के समीप पहुंचते ही वह विद्युत तार की चपेट में आ गये. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना 6:30 बजे सुबह की है. प्रभारी थानाध्यक्ष सुदामा कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेजा गया. इधर, मृतक की पत्नी सुगंती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक का बड़ा पुत्र राजन साह 24 तथा छोटा पुत्र श्रवण कुमार 22 वर्ष का है. दो पुत्री रामवती देवी 28 वर्ष व रंभा देवी 20 वर्ष की है. चारों लड़का लड़की शादीशुदा है. बेलवा पंचायत के मुखिया मंजीत तारापुरिया ने बताया कि मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. ट्रेन से कटकर हुई मौत चनपटिया. कुमारबाग रेल खंड के समपार संख्या 8 सी से उतर दिशा के बनकट गांव के पास बुधवार की सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है. घटना की सूचना ग्रामीणों के स्थानीय थाना और जीआरपी को दी. सूचना पर पहुंची चनपटिया थाना के एसआई अरविंद सिंह,शशिकांत दुबे और पप्पू यादव ने शव को कब्जे के लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. स्टेशन मास्टर इंटू कुमार ने बताया की घटना की सूचना मिलने के पहले इंटरसिटी एक्सप्रेस(15202 ) गुजरी थी. थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है. शव का पहचान कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें