वाल्मीकिनगर (पचं). बिहार का कश्मीर कहे जाने वाले वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में इस पर्यटन सत्र में विदेशी पर्यटकों का अकेले व समूह में आने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में शनिवार को छह सदस्यीय टीम के साथ यूनिसेफ की मुख्य वित्त महिला अधिकारी मारग्रेट एनियांगो आउच भ्रमण पर केन्या से वीटीआर के जंगल कैंप पहुंची. यूनिसेफ के यूनाइटेड नेशनल चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सदस्यों की टीम जो बिहार में यूनिसेफ द्वारा किए जाने वाले विकास कार्य की मॉनिटरिंग और विजिट के क्रम में टाइगर रिजर्व की सुंदरता को नजदीक से देखा और सराहा. पर्यटकों ने जंगल सफारी के दौरान वीटीआर का भ्रमण किया. इस दौरान वीटीआर की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देख प्रसन्न हुए. भ्रमण के दौरान पर्यटकों को कई शाकाहारी व मांसाहारी वन्य जीवों के साथ मोर के कोलाहल के साथ खरगोश, भालू आदि को नजदीक से निहारने का मौका मिला. पर्यटकों को यहां का जंगल और जंगल सफारी काफी पसंद आया.
वीटीआर की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए वह है कम
विदेशी पर्यटक मारग्रेट एनियांगो आउच ने बताया कि वह केन्या की निवासी है. वीटीआर की सुंदरता व जंगल घूमने के उद्देश्य से टीम के साथ आई हूं. उन्होंने बताया कि वीटीआर की खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए वह कम है. नारायणी गंडक नदी की कलकल जहां सुंदरता बढ़ाती है, वहीं गंडक बराज पर घूमना, नेपाल की विदेशी धरती पर सर उठाये खड़े पहाड़ को देखना रोमांचक है.वीटीआर को मिलेगी ब्रांडिंग
वाल्मीकिनगर रेंजर शिवकुमार राम ने बताया कि विदेशी टूरिस्ट यहां वन्यजीवों का दीदार कर खुश हैं. प्राकृतिक दृश्यों व वन्यजीवों को नजदीक से देखने का मौका आकर्षित करता है. इससे वीटीआर को ब्रांडिंग मिलेगी. वीटीआर प्रशासन को और ज्यादा विदेशी पर्यटकों के आने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में वीटीआर की जैव विविधता, प्राकृतिक सौंदर्य भारतीय व विदेशी पर्यटकों को हमेशा अपनी तरफ आकर्षित करता रहा है. साल दर साल यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है