18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

336 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में प्रथम सावधिक परीक्षा शुरू

बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड की योजना के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 09वीं से लेकर 12 वीं तक के विद्यार्थियों की प्रथम सावधिक अर्थात तीन माही परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई.

बेतिया. बिहार स्कूल एक्जामिनेशन बोर्ड की योजना के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 09वीं से लेकर 12 वीं तक के विद्यार्थियों की प्रथम सावधिक अर्थात तीन माही परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई. जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया. सबसे ज्यादा परेशानी है 11 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को परीक्षा के समय हुई. स्कूलों में अभी 11 वीं कक्षा में नामांकन का कार्य समाप्त हुआ था कि शुक्रवार से प्रथम सावधिक परीक्षा ले ली गई. पहले दिन 11 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ कला संकाय के छात्रों की पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा हुई. नगर के विपिन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त हो रही है. वहीं राज संपोषित कन्या हाई स्कूल की प्राचार्या डॉ. फिरदौस बानो और राज हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं उत्साहित होकर प्रथम सावधिक परीक्षा दे रहे हैं. इक्का दुक्का छात्र ही परीक्षा से अनुपस्थित हैं. सभी स्कूलों में दो पाली में आयोजित की गई परीक्षा: बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं कि शुक्रवार को पहली पाली में मातृभाषा हिन्दी,बंगला, उर्दू व मैथिली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक हुई. वहीं दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा संस्कृत, हिन्दी,अरबी, भोजपुरी व फारसी की परीक्षा दोपहर 12.45 से 2.15 बजे तक ली गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें