13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीटीआर के मदनपुर में लगी आग, वन कर्मियों ने आग पर पाया काबू

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सदाबहार जंगल में इन दिनों लगातार आग लग रही है.

हरनाटांड़. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सदाबहार जंगल में इन दिनों लगातार आग लग रही है. इसी क्रम में गुरुवार को मदनपुर वन प्रक्षेत्र के जंगल में आग लग गयी. पछुआ हवाओं के कारण आग तेजी से फैलने लगी. जिससे जंगल में रहने वाले वन्यजीवों में अफरा-तफरी मच गयी और वन्यजीव सुरक्षित स्थानों की तरफ रुख कर लिए. हालांकि की आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. वन विभाग के कर्मियों की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. वन कर्मियों द्वारा जंगल को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. इस बाबत वनपाल राजेश रोशन ने बताया कि जंगल में अलग-अलग स्थानों पर वन तस्करों और असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर लगाई गयी है. घटना के बाद आरोपी जंगल से फरार हो गए. उन्होंने कहा कि जंगल में आग लगाने से इससे न केवल वन्यजीवों का जीवन संकट में पड़ता है. बल्कि जैव विविधता को भी गंभीर क्षति होती है. उन्होंने स्थानीय लोगों से जंगल में आग नहीं लगाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel