हरनाटांड़. गर्मी के तपिश व पछुआ हवा बढ़ते ही वीटीआर के वन प्रक्षेत्रों के सदाबहार जंगलों में इन दिनों आग लगने की घटना तेज हो गयी है. रोजाना कहीं ना कहीं से आग लगने की घटना सामने आ रही है. जंगलों में अगलगी की घटनाएं बढ़ने से जंगल वीरान होते जा रहा है. वहीं वीटीआर के सदाबहार जंगल की खूबसूरती में संकट छाने लगी है. इसी क्रम में सोमवार की दोपहर तेज पछुआ हवा के कारण वन प्रमंडल दो अंतर्गत मदनपुर प्रक्षेत्र के वन कक्ष संख्या एम 9, 10 के सिरिसिया जंगल में अलग-अलग जगहों पर आग लग गयी. नौरंगिया जंगल में आग लगी थी. जिसकी सूचना मिलने के बाद वन कर्मियों की टीम संसाधन को लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा रहा था. फिर अधिकारी के सूचना पर बगहा से अग्निशमन दमकल घटनास्थल पर पहुंची और संयुक्त रूप से मदनपुर वाल्मीकिनगर स्टेट हाइवे के किनारे सिरिसिया जंगल की आग पर काबू पाया. वहीं नौरंगिया जंगल में लगी आग पर भी काबू पाया गया. वहीं रविवार को मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कक्ष संख्या एम 5 के जंगल जो देवी स्थान के समीप जंगल में भीषण आग लगने से सदाबहार जंगल धू-धू कर जल गया है. वही वन कर्मियों का कहना है कि आग की वजह से टाइगर रिजर्व के महत्वपूर्ण पेड़-पौधे जल जाते हैं. जानवरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. आग लगने से पौधों को काफी नुकसान पहुंचता है. इस बाबत वनपाल राजेश रोशन ने बताया कि असामाजिक तत्वों व चरवाहों द्वारा कोई ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने पर आग लगी होगी. वन विभाग लोगों से अपील करता है कि जंगल में आग नहीं लगाये. क्योंकि आग लगने से वन्यजीवों समेत सदाबहार जंगल को नुकसान पहुंचेगा. लिहाजा वन अधिनियम कानून का पालन करते हुए सदाबहार जंगल की रक्षा और सुरक्षा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है