13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाद्यान्न गबन मामले में रामनगर के सात पीडीएस विक्रेताओं पर प्राथमिकी दर्ज

जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) में पारदर्शिता लाने की दिशा में अनुमंडल प्रशासन बगहा ने कड़ा कदम उठाया है.

बगहा. जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) में पारदर्शिता लाने की दिशा में अनुमंडल प्रशासन बगहा ने कड़ा कदम उठाया है. रामनगर प्रखंड में खाद्यान्न गबन के गंभीर आरोपों में सात जन वितरण विक्रेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन सभी पर लाभुकों को अनाज वितरण किए बिना सरकारी खाद्यान्न का गबन करने का आरोप है. एसडीएम बगहा गौरव कुमार ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर रामनगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गयी. जांच में सामने आया कि संबंधित विक्रेताओं ने अनाज का उठाव तो किया लेकिन पात्र लाभुकों को वितरण नहीं किया गया. इस तरह लाखों रुपये मूल्य का अनाज गायब पाया गया. प्रशासनिक कार्रवाई के तहत डैनमरवा पंचायत के रामचंद्र राम पर 107 क्विंटल खाद्यान्न गबन मामले में कांड संख्या 617, नगर परिषद क्षेत्र के मनोज केसरी पर 526 क्विंटल खाद्यान्न गबन मामले में कांड संख्या 618, पंचायत सोहसा पंचायत के प्रभु पंडित पर 688 क्विंटल खाद्यान्न गबन मामले में कांड संख्या 619, तौलाहा पंचायत के अवध किशोर राव पर 432 क्विंटल खाद्यान्न गबन मामले में कांड संख्या 620, नगर परिषद क्षेत्र के एजाज अहमद पर 274 क्विंटल खाद्यान्न गबन मामले में कांड संख्या 621, डैनमरवा पंचायत के महबूब आलम पर 850 क्विंटल खाद्यान्न गबन मामले में कांड संख्या 622, तौलाहा पंचायत के संजीत कुमार राव पर 421 क्विंटल खाद्यान्न गबन मामले में कांड संख्या 623 दर्ज किया गया है. एसडीएम ने बताया कि सभी विक्रेताओं के लाइसेंस पूर्व में ही रद्द किए जा चुके थे. जांच में खाद्यान्न वितरण में व्यापक अनियमितता की पुष्टि होने के बाद अब उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई शुरू की गयी है. उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई होगी और गबन की राशि की वसूली भी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel