मझौलिया. स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को एक दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की मंत्री रेणु देवी ने दीप जलाकर की. मौके पर एसडीएम विकास कुमार, बीडीओ वरुण केतन, सीओ राजीव रंजन, एमओ जय प्रकाश मौर्य, पीओ नीरज कुमार पाण्डेय, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर राम प्रमुख रूप से मौजूद रहे. अपने संबोधन में मंत्री रेणु देवी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर कर रही है. इसी कड़ी में एक दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन कर विधवा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड आदि लाभप्रद योजनाओं को त्वरित रूप से निर्माण कर लाभुकों के बीच वितरण किया जा रहा है. मंत्री द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं से संबंधित पासबुक व प्रमाण पत्र लाभुकों के बीच वितरण किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा समय-समय पर कैंप लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता के समक्ष रखा जा रहा है और उनका लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है. बीडीओ ने बताया कि आगामी 12 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनता से रूबरू होंगे तथा विद्युत संबंधित उपभोक्ता से उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा आवश्यक जानकारी देंगे. इस अवसर पर डॉ अनुपम प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि संदीप कुमार श्रीवास्तव, भिखारी सिंह, जयप्रकाश कुमार, शंभू भारती, मदन प्रसाद, कमल मुखिया, बिंदास शाह बृजेश पांडे जितेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे. वहीं इसमें पेंशन राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड, विकलांगता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधित स्टॉल लगाए गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

