25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

326 सीआरसी में वर्ग तीन से 8 वीं के विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले तीसरी से 8वीं तक के विद्यार्थियों की संपन्न लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत जिला भर के कुल 326 सीआरसी अर्थात क्लस्टर रिसोर्स स्तर पर शुरू हो गया है.

बेतिया. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले तीसरी से 8वीं तक के विद्यार्थियों की संपन्न लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत जिला भर के कुल 326 सीआरसी अर्थात क्लस्टर रिसोर्स स्तर पर शुरू हो गया है. जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि 10 से 19 मार्च तक आयोजित आठवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तिथि 19 मार्च से 26 मार्च तक निर्धारित की गई है. बिहार दिवस और रविवार की छुट्टी के कारण 22 और 23 मार्च को मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा. बावजूद इसके 26 मार्च तक में सभी उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर लेने का आदेश है. मूल्यांकन पूरा होने के बाद सभी स्कूलों में 29 मार्च को शिक्षक-अभिभावक बैठक (पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग) आयोजित की जाएगी, जिसमें बच्चों के रिजल्ट कार्ड अभिभावकों को सौंपे जाएंगे. कमजोर छात्रों के लिए बनी है अलग से पूरक पढ़ाई की रणनीति जिला शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि एससीईआरटी अर्थात राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की निगरानी में इस बार की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया है. परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए नियमों कई बदलाव किए गए हैं. मसलन सभी उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने का निर्देश दिए गए हैं. ताकि जरूरत पड़ने पर उसका पुनर्मूल्यांकन किया जा सके. कमजोर छात्र छात्राओं के लिए अलग से पूरक पढ़ाई की रणनीति बनी है. वार्षिक परीक्षा में जिन छात्रों के ग्रेड सी, डी और ई आएंगे. एससइआरटीई के द्वारा उनके लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है, ताकि उनकी शैक्षणिक स्थिति को सुधारा जा सके. अभिभावकों के साथ बैठक में पूरक पढ़ाई के योजना की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे भी अपने बच्चों की जारी पढ़ाई का आंकलन और बच्चों की पढ़ाई में अधिक सहयोग कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

संसद सत्र

संसद की कार्यवाही को लगातार बाधित करना कितना उचित है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub