नरकटियागंज. नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में चल रहे विकास कार्यों को लेकर नप प्रशासन गंभीर है. सोमवार को इओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने नगर के वार्ड संख्या 2, 5, 20 और 21 में बन रहे सड़क व नाली निर्माण का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नप की असिसटेंट इंजीनियर रितु आर्या, कनीय अभियंता बिहारी राम भी मौजूद रहे. इओ ने अभियंताओं को इस निर्देश दिया की नगर में कराये जा रहे सड़क व नाली निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए. अगर कोई गड़बड़ी करता है तो इसके बारे में रिपोर्ट दें. रिपोर्ट देने में देरी नही करे. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को लेकर उनके पास शिकायत नही मिलनी चाहिए. अभियंता पुरी जिम्मेवारी के साथ कार्यस्थल पर मौजूद रहकर कार्य संपन्न करावें. इस दौरान सड़क व नाली निर्माण में बालू, सरिया, सीमेंट और अन्य सामग्री की भी अधिकारियों ने जांच की. इओ श्री सिन्हा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में जिन जिन वार्डों में कार्य चल रहा है, वहां निरीक्षण कर जानकारी ली जा रही है. कम से कम शिकायत मिले इसको लेकर नप गंभीर है. उन्होंने बताया कि जल्द ही सम्राट अशोक भवन निर्माण कार्य की आधार शीला रखी जाएगी. नगर परिषद होली से पहले सम्राट अशोक भवन के भूमि पूजन को लेकर तैयारी कर जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है