23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की हत्या के बाद भड़का आक्रोश, दूसरे दिन शव रख सड़क जाम

थाना क्षेत्र के बरदाहां पंचायत अंतर्गत घोठा टोला गांव में रुपये के लेनदेन विवाद में 20 वर्षीय युवक की हत्या के बाद दूसरे दिन ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा.

जगदीशपुर . थाना क्षेत्र के बरदाहां पंचायत अंतर्गत घोठा टोला गांव में रुपये के लेनदेन विवाद में 20 वर्षीय युवक की हत्या के बाद दूसरे दिन ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. मृतक विजय साह की हत्या सोमवार की देर शाम की गई थी. घटना के अगले दिन मंगलवार को परिजन व ग्रामीण आक्रोशित होकर शव को सड़क पर रख को जाम कर दिया और आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया. परिजन राजेश कुमार, राजकुमार सोनी, आकाश कुमार, मंजीत कुमार सहित अन्य का कहना था कि जब तक हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती, तब तक सड़क जाम कर प्रदर्शन जारी रहेगा. जाम की सूचना मिलते ही जगदीशपुर व नौतन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन काफी प्रयास के बावजूद लोग जाम हटाने को तैयार नहीं हुए. ग्रामीण वरीय पुलिस अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद एसडीपीओ-टू रजनीश कांत प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाया. उन्होंने हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक एनएच पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जगदीशपुर थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. हत्या मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य आरोपी घर छोड़कर फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel