15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम नीतीश के संभावित दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिले में दो दिवसीय दौरे की संभावना जताई जा रही है. संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

बेतिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिले में दो दिवसीय दौरे की संभावना जताई जा रही है. संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अभी तक आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार उनका दौरा 26 और 27 दिसंबर को प्रस्तावित माना जा रहा है. मुख्यमंत्री के संभावित आगमन स्थल को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारी विभिन्न स्थलों और बिंदुओं पर तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में जिलाधिकारी ने चनपटिया स्टार्टअप जोन का भ्रमण किया. इसके अलावा सोमवार को जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उदयपुर सरैयामन क्षेत्र का भी निरीक्षण किया और वहां संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रशासनिक हलकों में यह चर्चा है कि यदि मुख्यमंत्री का दौरा होता है, तो इसका सबसे अधिक लाभ जिले के उद्योग जगत को मिल सकता है. संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री टेक्सटाइल पार्क और सेज से जुड़े प्रस्तावों पर महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं, जिससे जिले में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी. जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर पूरी सतर्कता के साथ तैयारियों में जुटा है और आधिकारिक सूचना जारी होने का इंतजार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel