8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ पूर्व तैयारी में जुटे सिंचाई विभाग के अभियंता

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जल संसाधन विभाग द्वारा अभियंता अलर्ट मोड में बने हुए हैं. ताकि कहीं से कोई चूक ना हो जाए.

बगहा. बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जल संसाधन विभाग द्वारा अभियंता अलर्ट मोड में बने हुए हैं. ताकि कहीं से कोई चूक ना हो जाए. जिसको लेकर गंडक नदी दबाव वाले तटबंध व रैन कट तटबंधों पर प्रशासनिक स्तर पर ए सी बैग का स्टॉक कराया जा रहा है. वहीं अभियंता एवं प्रशासनिक स्तर पर गार्डों की 24 निगरानी की जा रही है. उक्त जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता नेमीशरण ने दी. उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सियाराम पासवान के निर्देश के आलोक में शहरी क्षेत्र से लेकर अन्य दबाव वाले तटबंधों पर ए सी बैग का स्टॉक कराया जा रहा है. जिसमें क्रमश शहरी क्षेत्र में मंगलपुर से लेकर पुअर हाउस तक दबाव तटबंधों में मंगलपुर ,कैलाश नगर, शास्त्री नगर, गोड़ियापट्टी, मिर्जा टोला, रतन माला, पुअर हाउस एवं अन्य तटबंधों में रजवटिया, अगस्तियां, रजवटिया मेला, बथुवरिया आदि कुल 21 तटबंधों पर ए सी बैग का स्टॉक कराया गया है. अपने-अपने पॉइंट पोस्ट तटबंधों पर 24 घंटे मॉनिटरिंग अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने पॉइंट पोस्ट तटबंधों पर 24 घंटे मॉनिटरिंग करते हुए तटबंध की वस्तु स्थिति से अवगत होते रहें. यदि बाढ़ कटाव जैसे किसी प्रकार की स्थिति दिखे तो विभाग को सूचना देते हुए काटा अवरोधी कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में पूर्व में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बाढ़ कटाव के मद्देनजर देखते हुए बैठक भी किया जा चुका है. जिसमें प्रशासनिक स्तर पर बीडीओ, सीओ व पुलिस पदाधिकारी भी शामिल रहे थे.जिसके आलोक में जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के अलावे पुलिस प्रशासन द्वारा तटबंधों पर निगरानी के लिए पुलिस गार्डों की तैनाती की गई है. जिनके द्वारा 24 घंटे तक बांधों पर नजर बनाए हुए हैं. डीएम धर्मेंद्र कुमार के द्वारा पूर्व में चंपारण तटबंध समेत पीपी तटबंध का निरीक्षण हुआ है हालांकि पूर्व में जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा भी चंपारण तटबंध समेत पी तटबंध का निरीक्षण किया गया था. जिसमें उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया था कि अपने अपने क्षेत्र में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अलर्ट मोड में रहे और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के संपर्क में रहते हुए बाढ़ कटाव जैसे प्राकृतिक आपदाओं से बचाव को लेकर सजग रहने का भी निर्देश दिया था. जिसके आलोक में प्रशासनिक अधिकारी समेत जल संसाधन विभाग के अभियंता तटबंधों के मॉनिटरिंग में 24 घंटा निगरानी करने में जुटे हुए हैं. उनकी देखरेख में दबाव वाले तटबंधों पर ए सी बैग भी स्टॉक कराया जा रहा है. ताकि बाढ़ कटाव जैसे प्राकृतिक आपदाओं से आम जनता को बचाव किया जा सकें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel