मझौलिया . प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की जिला सचिव सह एमजी पब्लिक हाई स्कूल के निर्देशक अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर चट्टानी एकता का परिचय दें. बैठक में लिए गए निर्णय को हर हाल में पालन करें. अन्यथा अंतिम निर्णय लेने में संगठन को सोचना पड़ जाएगा. उन्होंने कहा कि क्यूआर कोड से वंचित सभी निजी स्कूल संचालक पूर्ण रूप से अपने विद्यालय की सूची अपने-अपने प्रखंड अध्यक्ष के पास जमा कर दें. क्यूआर कोड से वंचित सभी निजी स्कूलों की सूची की तैयारी अंतिम चरण में है. ससमय सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपने के बाद संगठन जिम्मेदार नहीं होगा. बार-बार सूचना देने के बाद भी कई विद्यालय के संचालक रुचि नहीं लेते हैं. उन्होंने बताया कि मेरा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक निजी स्कूलों को क्यूआर कोड दिया जाए तो अधिक से अधिक गरीब बच्चे आरटीई का लाभ उठा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

