लौरिया . नगर पंचायत लौरिया के साहु जैन विधालय के प्रागण में राजद के पंचायती प्रकोप के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजद के पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद विधार्थी प्रदेश प्रधान महासचिव मनोज कुमार सिंह, राजद के जिला अध्यक्ष साहेब हुसैन युवा राजद के जिला अध्यक्ष संजय यादव, प्रखंड प्रमुख शंभू तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम में पंचायती प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोज यादव एवं प्रधान महासचिव कृष्ण मोहन यादव द्वारा संयुक्त रूप उपस्थित अतिथियों को शाल माला ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन जिला अध्यक्ष मनोज यादव द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेन्द्र प्रसाद विधार्थी ने कहा की संगठन की मजबूती आवश्यक है साथ ही आगामी पटना में आयोजित रैली को सफल बनाने हेतु आवाहन किया. तथा कहा की विधायक सांसद विधान पार्षद को पेंशन भत्ता दिया जाता है. जबकि मुखिया, जिला पार्षद, प्रमुख समिति एवं पंचायती प्रकोष्ठ के जनप्रतिनिधियों को हारने के बाद कोइ पेंशन नहीं मिलती है. जब की जनता के वोट से ही सभी जीतते हैं तो इन्हें इस अधिकार से वंचित क्यों. वहीं राजद के जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन ने कहा की सामाजिक न्याय के पक्षधर जनप्रिय गरीबों एवं शोषित वर्ग के हाथ को मजबूत करने के लिए तेजस्वी के हाथ को मजबूत करें एवं डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंके. प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी ने भी सम्मेलन में विस्तृत प्रकाश डाला. यवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने भी युवकों के नेतृत्व तेजस्वी के हाथ को मजबूत करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है