नरकटियागंज. नरकटियागंज व्यासपुर मुख्य पथ पर सेमरा चौक के पास बुधवार को सड़क किनारे बाइक पर बैठे एक बुजुर्ग को अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दी . ठोकर लगने से सुगौली गांव निवासी बुजुर्ग बृजभूषण मिश्रा (70) वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हे सिर पर गंभीर चोट है और कई जगह कटने से लहुलूहान हो गए. घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ पहुंची और उन्हें अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. पुलिस की 112 मोबाइल टीम भी पहुंची और दुर्घटना में शामिल कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. बताया जाता है कि किसी काम से वे सेमरा चौक पर आए थे. चौक के पास दुर्गा मंदिर के सामने सड़क के किनारे बाइक पर बैठे हुए थे. तभी तेज गति से पहुंची एक अनियंत्रित कार ने जबरदस्त ठोकर मारी. इस घटना में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उधर, ठोकर मारने वाले कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है. अनुमंडल अस्पताल में जख्मी व्यक्ति का इलाज किया गया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रजनीकांत रौशन ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

