18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah News : चौथे दिन भी चिकित्सकों ने दिया धरना, बुलंद की आवाज

Bettiah News : सोमवार को जीएमसीएच में धरने पर बैठे इंटर्नस, पीजी डाॅक्टर्स

Bettiah News : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में पीजी की छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से चिकित्सकों के हड़ताल का जिले में व्यापक असर पड़ रहा हैं. जीएमसीएच में विगत छह दिनों से ओपीडी ठप हैं. हालांकि, इस बीच 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस तथा 18 अगस्त को रविवार होने के कारण ओपीडी विभागीय रूप से बंद रहीं. ऐसे में चार दिन रेजिडेंट चिकित्सक ओपीडी के समक्ष धरना पर बैठे रहें. जिसके चलते औसतन पांच हजार मरीज सरकारी अस्पताल से बिना इलाज कराए लौट चुके हैं.

Bettiah News : चिकित्सकों ने घटना की बारिकी से जांच करते हुए जल्दी उद्भेदन कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की

इस दौरान गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) ओपीडी के बाहर रेजिडेंट चिकित्सकों, पीजी व इंटर्नस ने सोमवार को भी धरना देकर अपनी मांगों को दुहराया. धरना पर बैठे चिकित्सकों ने सुरक्षा नहीं तो ड्यूटी नहीं, वादा नहीं कानून चाहिए…, जैसे नारों के साथ अपनी मांगों को रखा. कहा कि एक तरफ नारी सशक्तिकरण तथा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा सरकार द्वारा दिया जाता हैं.

इस दौरान चिकित्सकों ने घटना की बारिकी से जांच करते हुए जल्दी उद्भेदन कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने तथा चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग की. वहीं दूसरी तरफ आये दिन लड़कियों व महिलाओं के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटनाएं घट रही हैं. कोलकाता के आरजी कर चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में सेकंड ईयर मेडिकल पीजी की छात्रा सह चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के बाद से पूरे देश में आक्रोश का माहौल हैं.

Also Read : Bettiah News : सास की डांट फटकार बाद तो बहू की लटकी मिली लाश

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel