12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: जिले के निजी विद्यालयों की सभी समस्याओं होगा समयबद्ध समाधान: डीईओ

जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि जिलाभर के निजी विद्यालयों की एक एक समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

बेतिया. पश्चिम चंपारण जिला प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि जिलाभर के निजी विद्यालयों की एक एक समस्याओं का समाधान किया जाएगा. महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित समारोह में नवागत जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने एसोसिएशन और निजी विद्यालयों के अनेक संचालक गण की समस्याएं सुनने के बाद कहा कि अब वह हर महीने जिला भर के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के निदेशक गण के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि उनका पूरा प्रयास होगा कि किसी भी निजी विद्यालय प्रबंधन का किसी स्तर शोषण नहीं हो. विद्यालयों के निदेशक/संचालक स्वयं को शोषित महसूस ना करें. डीईओ श्री कुमार ने कहा कि सरकार और शिक्षा विभाग के स्तर से निर्धारित प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करते निर्भिक होकर काम करें. उन्होंने कहा कि क्यूआर कोड आवंटन से लेकर जितनी भी समस्या या असुविधा निजी विद्यालयों के निदेशकों को होंगी, सबका समाधान किया जाएगा. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के डीन सह एमजेके कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ) रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि हमारा समर्पित प्रयास होना चाहिए कि अपने विद्यार्थियों के साथ हम या कोई भी शिक्षक बंधु अपनी जिम्मेदारी निभाने कोई कोताही या नाइंसाफी ना करें. ऐसा करके हम बाद की पूरी पीढ़ी के लिए संकट खड़ा कर देंगे. जिला सचिव अब्दुल्ला सरहदी ने कहा कि निजी विद्यालयों द्वारा गांव देहात में गरीब बच्चों को शिक्षा दी जाती है. इसके साथ-साथ सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं को रोजगार भी मिलता है. ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा हम सबके साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार के साथ सहयोग होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे कई मांगे हैं जो अभी तक पूरी नहीं हो पाईं हैं. उन मांगों को पूरा करने के लिए हम गुहार लगा लगा कर थक गए हैं. अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष नुरैन खान ने कहा कि हम और हमारे साथी काफी कम फीस लेकर निजी विद्यालय गांव में बच्चों को शिक्षा देते हैं. जिसके बच्चों का मौलिक अधिकार बनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रामीण बच्चों को मिल पाती है. मौके पर ज़िला कोषाध्यक्ष सनत कुमार होत्री, जिला उपाध्यक्ष राजू दुबे, मोहम्मद हशमुद्दीन, प्रमोद यादव, नवल पाण्डेय,जिला संयुक्त सचिव मोहम्मद इरशाद आदि की सहभागिता देखी गई. अनुष्का एकेडमी सन सरैया के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने भी उपहार भेंट कर जिला शिक्षा अधिकारी को सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel