कैटल कैचर से पकड़े जाएंगे नगर की सड़को पर घूमने वाले बेसहारा पशु : सभापति
पर्व से पहले दुधिया रौशनी से चकाचक होंगी नगर की सड़कें
नरकटियागंज . नगर परिषद की सड़कें पर्व त्यौहारो से पहले दुधिया रौशनी से चकचक की जाएंगी. साथ ही साफ सफाई की विशेष व्यवस्था रहेगी. मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिये गए. बैठक की अध्यक्षता सभापति रीना देवी ने की. बैठक में आगामी त्यौहारों दशहरा, दीपावली और छठ को देखते हुए नगर में विशेष साफ-सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था तथा ठंड में गरीबों के बीच कंबल वितरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई और रणनीति तय की गई. बैठक में सभापति ने कहा कि नगर में बेसहारा पशुओ के लिए कैटल कैचर रिमाडलिंग हो कर आ गया है. पहले ये छोटा था अब उसका आकार बड़ा हो गया है. बेसहारा पशुओं को पकउने के लिए टीम का गठन किया जा रहा है. ताकि उन्हें पकड़ा जा सके. बैठक में आने वाले दिनों में विधान सभा चुनाव को देखते हुए और आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखकर नगर का विकास कार्य प्रभावित नहीं हो कार्य करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा, उपसभापति पूनम देवी, स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह, टाउन प्लानर मोहम्मद वसीम, समिति सदस्य रिंकू देवी, अंचला देवी, व नप कर्मी मीनाक्षी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

