योगापट्टी. प्रखंड के दरवलिया पंचायत के वार्ड नंबर चार में बुधवार को डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत हर टोला हर परिवार हर सेवा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 22 विभागों के कर्मचारी शामिल हुए थे. जिसके द्वारा आवेदकों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, उज्जवल योजना, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में नामांकन करने एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन लिया गया. इस शिविर का नेतृत्व विकास मित्र दिनेश राम कर रहे थे. मुखिया किरण देवी, शिक्षा सेवक मिथिलेश कुमार बैठा, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 206 के सेविका पिंकी कुमारी, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 161 के आशा देवी, आशा सुनीता देवी, शिक्षा सेवक ध्रुव बैठा, सहायक विकास मित्र गणेश रावत, पंचायत सचिव ब्रजेश मिश्रा, सांख्यिकी पदाधिकारी रूपलाल मंडल, आशा भागमती देवी, सेविका आशा देवी, एएनएम सुशीला कुमारी को मनीष कुमार सहित मुखिया प्रतिनिधि विक्रम दुबे शामिल हुए. मौके पर आवास सहायक अजित कुमार श्रीवास्तव, पंचायत सचिव बृजेश मिश्रा सहित स्थानीय महिला व ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है