बेतिया. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा है कि सूबे के वितरहित संस्थानों के लंबित पड़े अनुदान का भुगतान सरकार को यथाशीघ्र करनी चाहिए. इसके लिए राज्य के शिक्षा मंत्री को मांग पत्र सौंप कर अन्य कई मांग रखे गये हैं. प.चंपारण भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री से उनके सरकारी आवास पर विशेष मुलाकात की. बताया कि शिक्षा मंत्री से विद्यालय अध्यापक एवं विशिष्ट शिक्षकों के डीए एवं एचआरए का भुगतान नए दर पर कराने तथा राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सभी श्रेणियों के शिक्षकों को सेवाशर्त नियमावली-2020 के अनुरूप उनकी सेवा अवधि के आधार पर प्रोन्नति दिए जाने की भी अपील की गयी है. इतना ही नहीं बल्कि राज्य के प्रत्येक जिले के इपीएफ का मासिक वेतन से कटौती होने के बाद भी खाते में नियमित भुगतान कराने की विशेष अपील की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है