वाल्मीकिनगर. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में कार्तिक मास की अमावस्या पर प्रकाश का पर्व दीपावली मनाने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. खासकर छोटे-छोटे बच्चों में खुशी देखी जा रही है. हर घर में लगभग सफाई का कार्य पूरा हो चुका है. दीपावली को लेकर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के बाजारों में काफी चहल-पहल है. स्थानीय ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर उमड़ रही है. वहीं आचार्य कामेश्वर तिवारी ने बताया कि दीपावली का यह त्योहार उस दिन से मनाया जा रहा है, जब श्री राम लंकापति रावण को पराजित कर और अपना वनवास समाप्त कर अयोध्या वापस लौटे थे. उस दिन अयोध्या वासियों ने कार्तिक अमावस्या की रात अपने-अपने घरों में घी के दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनाई थी. दीपावली पर विशेष रूप से लक्ष्मी पूजन करने की परंपरा है. मां लक्ष्मी के साथ-साथ गणेश पूजन, कुबेर पूजन और बही-खाता पूजन भी किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

