नरकटियागंज . शिकारपुर थाना क्षेत्र के मुजौना गांव से एक बालक लापता हो गया है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका अता पता नहीं चल सका है. परिजनों ने मामले में पुलिस से शिकायत की है. मुजौना गांव निवासी प्रमोद साह ने शिकारपुर थाना में एक आवेदन दिया है. जिसमें बताया है कि उसका 11 वर्षीय बेटा सुजीत कुमार 29 अगस्त की शाम 5 बजे से लापता है. घरवालों से कहकर निकला था कि वह दोस्तों के साथ खेलने जा रहा है. देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और वे लोग उसकी खोजबीन शुरू किए. गांव में नहीं मिला तो रिश्तेदारों के यहां खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि एक दिन वह कह रहा था कि वह दिल्ली कमाने जाएगा. लेकिन उनको डांट फटकार लगा दिया गया और उसकी बातों को इग्नोर कर दिया गया. आवेदन में पिता ने बताया है कि सभी जगहों पर उसको खोजा जा चुका है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. बच्चे की तलाश जारी है. बहुत जल्द बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

