17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : गाड़ी में बैठी महिला के गले से चेन खींचा, विरोध पर पुत्र को मारा चाकू

मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया चौक पर शराब के नशे में उचक्कों ने स्कॉर्पियो में बैठी एक महिला के गले से सोने का चेन खींच लिया.

बेतिया . मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया चौक पर शराब के नशे में उचक्कों ने स्कॉर्पियो में बैठी एक महिला के गले से सोने का चेन खींच लिया. दोनों चेन लेकर भागने लगे. महिला के पति व पुत्र ने दोनों का पीछा किया तो उचक्कों ने महिला के पुत्र को चाकू मार जख्मी कर दिया. घटना 24 अगस्त की है. मामले में महिला के पति मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया वार्ड एक निवासी मो. नजीब आलम ने मझौलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी में जौकटिया वार्ड सात निवासी धनेश कुमार व झुना को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. नजीब आलम ने पुलिस से बताया है कि 24 अगस्त की शाम वे अपने परिवार के साथ अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से पैतृक गांव आ रहे थे. जौकटिया पहुंचने पर गाड़ी रोककर अपने पुत्र मो नेहाल को ठंडा पानी खरीदने के लिए एक दुकान पर भेजा. इसी बीच शराब के नशे में धनेश कुमार और झुन्ना झूमते हुए आए और गाड़ी में बैठी उनकी पत्नी के गले से सोने का चेन खींच लिया. गाड़ी में रखें पर्स भी निकाल लिया और भागने लगे. पर्स में 30 हजार रुपये नकद व कागजात थे. दोनों को भागते देख उनका पुत्र और वे आरोपितों पीछा किए, उनके पुत्र ने एक आरोपित को पकड़ लिया. लेकिन वह चाकू से हमला कर फरार हो गया. बाद में उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दिया और स्थानीय अस्पताल में पुत्र का इलाज कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel