20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय समय बाद पहुंचे दर्जनों परीक्षार्थियों को नहीं मिल पाया परीक्षा हॉल में प्रवेश

सदर अनुमंडल क्षेत्र के 28 सहित जिलाभर के कुल 52 परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक सख्ती के बीच मैट्रिक के बिहार बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई.

बेतिया. सदर अनुमंडल क्षेत्र के 28 सहित जिलाभर के कुल 52 परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक सख्ती के बीच मैट्रिक के बिहार बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई.पहले दिन दोनों पालियों में मातृभाषा के रूप में हिंदी,उर्दू,बंगला आदि विषयों की परीक्षा ली गई. बीते दिनों सम्पन्न इंटर बोर्ड की वार्षिक परीक्षा की तरह ही विभिन्न केंद्रों पर निर्धारित समय के बाद पहुंचे दर्जनों परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिल पाया. नगर के विपिन प्लस टू,आमना उर्दू और राज इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर 9.06 पर पहुंचने के बाद दरवाजा बंद हो जाने के कारण इंट्री नहीं मिल पाई. सुबह के 8:00 के बाद से ही सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू हो गई थी. गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश किया गया. छात्राओं के लिए जांच की अलग से व्यवस्था केंद्रों पर की गई थी. परीक्षा देखने के लिए छात्रों ने बताया कि परीक्षा में पूछे गए सवाल काफी आसान पूछे गए थे.परीक्षा के पहले ही दिन जिले के सभी 52 केंद्रों से 824 परीक्षार्थी केंद्रों से अनुपस्थित रहे. पहली पाली में 25834 की जगह 25417 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. 417 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 26157 की जगह 25750 ने परीक्षा दी 407 गैरहाजिर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें