बगहा. नगर के एनएच 727 मुख्य पथ पर राजमाता साड़ी शो रूम के सामने बीते छह अक्तूबर की शाम करीब सात बजे सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बगहा एक के बस स्टैंड इंचार्ज व गांधी नगर निवासी बांका यादव की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वे हादसे के समय अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें पीछे से जोरदार ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के तुरंत बाद उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मृत्यु हो गयी. वहीं परिजन शव को गोरखपुर से बगहा लाकर नगर थाना पुलिस की देखरेख में अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के पुत्र ने बताया कि घटनास्थल पर गिरे मोबाइल फोन और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाइक सवार की पहचान कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए उनके पिता को ठोकर मारी थी. परिजनों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

