21.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन चरणों में बीएसएसए स्पोर्ट्स क्विज 2025 का होगा आयोजन

सीबीएसई व आईसीएसई विद्यालयों के कक्षा छठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सामुदायिक खेल सहभागिता को प्रोत्साहित करना है.

–जिला स्तरीय चारों राउंडों से सभी प्रतिभागियों को आधिकारिक वेबसाइट पर होगी ऑनलाइन परीक्षा बेतिया . शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा एक्स्ट्रा सी के संयुक्त तत्वावधान में बिहार के स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से बीएसएसए स्पोर्ट्स क्विज 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य राज्य के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अर्थात सीबीएसई व आईसीएसई विद्यालयों के कक्षा छठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सामुदायिक खेल सहभागिता को प्रोत्साहित करना है. जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया आयोजन का चरण-बीएसएसए स्पोर्ट्स क्विज 2025 तीन चरणों में आयोजित की जाएगी. जिसमें जिला स्तरीय प्रथम चरण में सभी पंजीकृत प्रतिभागी ही भाग लेंगे, गति एवं सटीकता के आधार पर प्रतिभागियों को अंक प्रदान किए जाएंगे. प्रत्येक जिले से सिर्फ शीर्ष तीन टीमें ही दूसरे चरण के लिए क्वालीफाई होगी. प्रत्येक टीम में अधिकतम दो खिलाड़ी होंगे. जिला स्तर पर चारों राउंडों से सभी प्रतिभागियों को आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसकी तिथि 15 मार्च, 16 मार्च, 22 मार्च एवं 23 मार्च को समय 4 बजे से 5 अपराह्न तक होगी. सभी पंजीकृत टीमों को इन चारों राउंडो में भाग लेना अनिवार्य होगा. चारों राउंडों के अंत में प्रत्येक टीम के सभी राउंडों के प्राप्त अंकों को जोड़ा जाएगा. अंतिम अंकों के स्कोर के आधार पर प्रत्येक जिले की शीर्ष तीन टीमें अगले चरण अर्थात प्रमंडल स्तरीय स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगी. दूसरा राउंड अर्थात प्रमंडल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता ऑफलाइन होगा. सभी प्रतिभागियों को प्रारंभिक क्विज लिखित परीक्षा से गुजरना होगा. प्रमंडल स्तरीय स्पोर्ट्स क्वीज लिखित प्रतियोगिता 29 मार्च समय 10:30 से 11:30 तथा ऑन स्टेज राउंड 11-45 पूर्वाह्न से 12 -15 अपराह्न तक होगी. यहां से क्वालीफाई शीर्ष तीन टीमें तीसरे चरण अर्थात राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शिरकत करेंगी. तीसरा राउंड अर्थात राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता जो पटना में आयोजित की जाएगी. यहां भी प्रारंभिक परीक्षा लिखित होगी. राज्य स्तरीय स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता पटना में 14 अप्रैल समय 10:30 से 11:30 पूर्वाह्न तथा ऑन स्टेज राउंड 11-45 पूर्वाहन से 12 -15 अपराह्न तक आयोजित की जाएगी. क्विज का विषय-सामान्य खेल ज्ञान, खेल के नियम, खेल का इतिहास, स्थानीय खेल, खिलाड़ी , बीएसएसए की पहल, स्कूली गेम खेलो इंडिया, एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण, स्पोर्ट्स छात्रवृत्ति योजना, मेडल और नौकरी पाओ, खेल क्लब, पंचायत खेल मैदान,राजगीर स्पोर्ट्स कंपलेक्स, बिहार खेल विश्वविद्यालय आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. पुरस्कार-बीएसएसए स्पोर्ट्स क्वीज में भाग लेने वाले शीर्ष स्कोर प्राप्त प्रतिभागियों को प्रखंड, जिला, प्रमंडल और राज्य पर पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे. खिलाड़ियों का पंजीकरण- बीएसएसए क्विज स्पोर्ट्स 2025 में एंट्री ऑनलाइन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. इसके अंतर्गत ऑनलाइन 1 से 15 मार्च तक की जाएगी. पंजीयन निःशुल्क होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें