10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर प्रदर्शन कर पश्चिम चम्पारण जिले का नाम करें रोशन : डीएम

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 30 नवंबर से दो दिसंबर तक तीन दिन लखीसराय में हो रहा है.

बेतिया. राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 30 नवंबर से दो दिसंबर तक तीन दिन लखीसराय में हो रहा है. राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए पश्चिम चम्पारण जिले के कलाकारों और प्रतिभाशाली छात्रों की टीम शुक्रवार को लखीसराय के लिए रवाना हुई. जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर जिलास्तरीय टीम को समाहरणालय परिसर से रवाना किया. जिला पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी एवं उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पश्चिम चम्पारण जिले का नाम रौशन करें. साथ ही राज्यस्तरीय उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में भी जिले का परचम लहराएं. 48 सदस्यीय इस टीम को डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम राजीव कुमार सिंह, एडीएम विभागीय जांच कुमार रविंद्र, एसडीम डॉ विनोद कुमार, ओएचडी सुजीत कुमार, कला संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने भी शुभकामनाएं दीं. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पांच अक्तूबर को नगर के ऑडिटोरियम में जिला स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में अलग-अलग विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि 30 नवंबर से दो दिसंबर तक तीन दिनों की यह प्रतियोगिता इस बार लखीसराय में आयोजित है. उन्होंने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में सभी 38 जिलों की टीम भाग ले रही हैं. युवा महोत्सव में प्रदर्श कला, चाक्षुष कला एवं विज्ञान मेला के अंतर्गत लगभग 20 विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी आगामी राष्ट्रीय स्तर के युवा महोत्सव में भाग लेंगे. पदाधिकारी ने बताया कि इस पूरे टीम का नेतृत्व संगीत शिक्षक सत्यम मिश्रा, अनिल कुमार शर्मा, संगीत शिक्षिका बालेंदु मिश्रा व प्रीति सिंह कर रहे हैं. चार दल नेताओं के अलावे प्रतिभागियों की संख्या 42, बस चालक और सहचालक मिलाकर कुल 48 सदस्य टीम रवाना हुई.

ये हैं प्रतिभागी

कला संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों में समूह लोग नृत्य में टीम लीडर अमृता कुमारी के साथ संगत कलाकारों में अर्पिता रानी, ज्योति मिश्रा, शशि कुमार गुप्ता, अमर कुमार, आशीष कुमार, कुंदन सिंह, परमा कुमार व अंशुमन कुमार के नाम शामिल हैं. इसी तरह समूह गायन लोकगीत में लक्ष्मी ठाकुर टीम लीडर के नेतृत्व में अनाबाया परवीन, लक्ष्मी कुमारी, अनन्या कुमारी, पूर्णिमा कुमारी और प्रीति कुमारी संगत कलाकार शामिल हैं. एकल गायन लोकगीत में देवेंद्र कुमार यादव,कहानी लेखन में साक्षी कुमारी, कविता में जबरिया खुर्शीद, भाषण प्रतियोगिता में आदित्य कुमार मधुकर, लघु नाटक में टीम लीडर मोहम्मद अमल खान और ग्रुप में अनुराधा कुमारी, अशफाक, करीना कुमारी, लकी कुमार पटेल, अर्णव, मोहम्मद तनवीर, नाजिया, राशि कुमारी, सोहेल और आदित्य रंजन के नाम शामिल हैं. एकल गायन शास्त्रीय में आंचल कुमारी, बांसुरी में रोहित कुमार, वाद्य वादन तबला में परमा कुमार राम, हारमोनियम सुगम में पवन कुमार, शास्त्रीय नृत्य में आसिफ अली, चित्रकार में सिमरन कुमार सोनी, फोटोग्राफी में गोलू कुमार, मूर्ति कला में प्रिया कुमारी, विज्ञान मेला में आदित्य राज, एग्रो प्रोडक्ट में प्रियंका कुमारी, टेक्सटाइल में अंजली कुमारी और हैंडीक्राफ्ट में अनु कुमारी के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें