बगहा.
बगहा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गतदीनदयाल नगर गंडक नदी के किनारे बीते शुक्रवार को एक 13 वर्षीय किशोरी स्नान करने के दौरान लापता हो गयी थी. स्थानीय नाविकों के साथ एसडीआरएफ की टीम लगातार तीसरे दिन किशोरी का खोजबीन कर रही थी. इसी क्रम में रविवार को टीम को सफलता मिली. जहां गंडक नदी में तैरता हुआ किशोरी का शव बरामद किया गया. बरामद शव को अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. एसपी अग्रवाल ने पोस्टमार्टम करते हुए शव को परिजनों के हवाले कर दिया. बता दें कि शुक्रवार की सुबह किशोरी अपने परिजन के साथ एकादशी के अवसर पर गंडक नदी के दीनदयाल नगर घाट पर स्नान करने गयी थी. जहां एक 13 वर्षीय किशोरी की नदी में डूबने की चर्चा थी. जिसकी तलाश स्थानीय लोगों व एसडीआरएफ द्वारा किया जा रहा था. मृतका नगर के वार्ड नंबर 31 निवासी व्यास कुशवाहा की 13 वर्षीय पुत्री दीपशिखा कुमारी उर्फ भूखली है, जो कक्षा 8 की छात्रा थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है