लौरिया. लौरिया-रामनगर मुख्य मार्ग पर धोबनी ढाला के पास अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. मृतक की पहचान सिसवनिया पंचायत के सिसवनिया शुकुल टोला वार्ड संख्या 4 निवासी स्व. कमल यादव के पुत्र अखलेश यादव के रूप में हुई है. बता दें कि मृतक अपने रिश्तेदार के घर धूमनगर से अपने घर सिसवनिया आ रहा था, तभी धोबनी ढाला के पास दुर्घटना का शिकार हो गया, वहीं बाइक पर सवार दूसरा व्यक्ति भी घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची लौरिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया है. इधर घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पड़ोसी उन्हें ढ़ांढस बंधा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

