हरनाटांड़. एनएच 727 बी रामपुर-मदनपुर मुख्य मार्ग पर मंगलवार की देर रात करीब 9:30 बजे अड़गड़ना टोला व गोबरहिया गांव के बीच बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक सागवान की पेड़ में जोरदार टक्कर मार दिए. जिस दौरान बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. वही घटना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा इसकी जानकारी डायल 112 पुलिस के साथ-साथ लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह को दी गयी. हालांकि सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा. जहां मौके पर पहुंचे एसआई पवन कुमार ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए पुलिस कर्मियों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. एसआई ने बताया कि घायल दोनों युवक की पहचान नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव निवासी लक्ष्मण मुसहर तथा नवल मुसहर के रूप में हुई है. वही अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. विनय कुमार ने घायल दोनों युवक का प्राथमिक उपचार किया. उन्होंने बताया कि उपचार के बाद घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया. चिकित्सक ने बताया कि बाइक चालक युवक नवल को अंदरूनी चोट लगी है. जबकि बाइक सवार लक्ष्मण का एक पैर टूट गया है. दोनों को बेहतर इलाज की जरूरत है. जिसको लेकर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है