19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब के भटिंडा में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट, बेतिया के छात्र घायल

पंजाब के भटिंडा में गुरु काशी यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण करने गए बिहार के छात्रों के साथ मारपीट की गयी है.

नौतन (पचं) . पंजाब के भटिंडा में गुरु काशी यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण करने गए बिहार के छात्रों के साथ मारपीट की गयी है. बेतिया के छात्र अतुल पांडेय की निर्मम तरीके से पिटाई की गयी. उसका सर फट गया है. बाएं पैर की हड्डी भी टूट गई है. नौतन के बनकटवा के दीपू कुमार व अन्य छात्रों को एक कमरे में बंद कर पिटाई की गई. पीड़ित छात्र दीपू कुमार ने दूरभाष पर अपने पिता सुग्रीव तिवारी को बताया कि बिहारी छात्रों से भटिंडा गुरु काशी यूनिवर्सिटी के कैंपस में वहां के स्थानीय युवा घुसकर मारपीट कर रहे हैं. इसमें तीन छात्रों को कमरे में कैद किया गया है. छात्र रूम से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. पंजाब पुलिस वहां के लोकल युवाओं की ही मदद कर रही है. पंजाब पुलिस द्वारा बिहार के अन्य जिलाें के ओमप्रकाश कुमार, सनी कुमार, विक्की कुमार, प्रिंस कुमार, रवि कुमार तथा अन्य को पकड़कर कमरे में बंद करके रखा गया है. घायल छात्र इंद्र कुमार, संदीप कुमार, अतुल पांडेय, दीपू कुमार, धनंजय कुमार, आदित्य कुमार आदि का इलाज जारी है. वहां पढ़ रहे छात्रों ने बिहार सरकार से मदद की मांग की है. बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन भी बिहारी छात्रों का साथ नहीं देता है. वहां बिहारी छात्रों का शोषण किया जाता है. जब भी यूनिवर्सिटी कैंपस में कोई कार्यक्रम होता है, तो बाहर के छात्र यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसकर उपद्रव मचाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel